लगान के 'गोली' का एक्शन हुआ कॉपी; 1,2 या 3 बार नहीं 8 बार हाथ घुमाकर फेंकी गई गेंद: देखें VIDEO

Updated: Tue, Jun 07 2022 17:50 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर कई गेंदबाज़ों ने अपने बॉलिंग एक्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। श्रीलंकाई टीम के दिग्गज गेंदबाज़ लसिंथ मलिंगा और भारतीय टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह उन गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अपने एक्शन के दम पर बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसमें एक खिलाड़ी अजीबो-गरीब एक्शन के साथ बॉल डिलीवर करता दिख रहा है। 

इस वायरल वीडियो को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रिट्विट किया है। जिसमें एक खिलाड़ी बॉल को डिलीवर करने से पहले 7 या 8 बार हाथ घुमाता नज़र आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ के इस एक्शन के कारण बल्लेबाज़ बॉल को नहीं समझ पाता और उसे मिस कर बैठता है।

इस गेंदबाज़ के एक्शन को देखकर क्रिकेट फैंस को आमिर खान की फेमस मूवी लगान के 'गोली' की याद आ गई है। दरअसल लगान मूवी में गोली नाम के करैक्टर ने इसी तरह से हाथ को लगातार घुमाते हुए गेंदबाज़ी की थी। इस करैक्टर का रोल अदाकार दया शंकर पांडे ने निभाया था।

बता दें कि क्रिकेट के गेम में लगातार ही खिलाड़ियों की तरफ से ऐसे अजीबो-गरीब एक्शन देखने को मिले हैं। गौरतलब है कि ऐसी अजीबो-गरीब हरकते सिर्फ गेंदबाज़ों से ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ों की तरफ से भी देखने को मिली है। हाल ही में इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट के दौरान एक खिलाड़ी ने उल्टे बैट से ही शॉट लगाकर चौका प्राप्त कर लिया था।

बात करें अगर भारतीय टीम की तो आईपीएल के बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें