Mitchell Owen 103 Meters Six: होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के सलामी बल्लेबाज़ मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) ने शनिवार, 03 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 21वें मुकाबले में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ महज़ 18 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक 103 मीटर का मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना होबार्ट हरिकेंस की इनिंग के आठवें ओवर में घटी। सिडनी थंडर के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ नाथन मैकएंड्यू करने आए थे जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद ऑफ साइड में काफी धीमी रफ्तार से डिलीवर की। मिशेल ओवेन ऐसी किसी भी गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे, जिसे साबित करते हुए उन्होंने अपनी भुजाओं की पूरी ताकत से डीप मिड विकेट की तरफ 103 मीटर का भयंकर छक्का मारा।
KFC Big Bash League के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मिशेल ओवेन के इस सिक्स का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बता दें कि मिशेल ओवेन के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा स्टैंड के सेकेंड टियर में जाकर गिरा था। इस मैच में मिशेल ओवल ने कुल 2 चौके और 5 छक्के जड़े थे।
ऐसा रहा मैच का हाल: सिडनी के ENGIE स्टेडियम में होबार्ट के कैप्टन मैथ्यू वेड ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सिडनी थंडर ने अपनी इनिंग के 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। सिडनी के लिए कैप्टन डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी खेली और 65 गेंदों पर 11 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 130 रन ठोके।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से अब होबार्ट हरिकेंस को ये मुकाबला जीतने के लिए 206 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसका पीछा करते हुए टीम के सलामी बल्लेबाज़ टिम वॉर्ड ने शानदार पारी खेली और 49 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। उनके अलावा मिशेल ओवेन (18 गेंदों पर 45 रन), निखिल चौधरी (14 गेंदों पर नाबाद 29 रन), और मैथ्यू वेड (5 गेंदों पर 13 रन) ने भी तेज और अच्छे रन बनाए जिसके दम पर टीम ने महज़ 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से मुकाबला जीता।