हैरी ब्रूक को दिन में दिखे तारे, स्टार्क ने बाउंसर से डरा-डरा कर किया OUT; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश टीम अपनी पहली इनिंग में कुल 325 रन बनाकर ऑल आउट हुई। टीम के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने मुश्किल समय में टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। ब्रूक ने आउट होने से पहले 68 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 50 रन बनाए, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने ब्रूक को दिन में तारे दिखाए और स्टार्क ने उन्हें अपनी बाउंसर गेंद पर डराकर आउट किया।
जी हां, मिचेल स्टार्क ने मैदान पर दमदार वापसी की है। एजबेस्टन टेस्ट में स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें मौका मिला। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक गेंदबाज़ के तौर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और इंग्लिश टीम के तीन विकेट झटके।
स्टार्क ने जो रूट, हैरी ब्रूक और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके इंग्लिश बैटिंग के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। इस बीच इंग्लैंड की इनिंग के 68वें ओवर में उन्होंने ब्रूक का शिकार किया। इस युवा आक्रमक बल्लेबाज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खास प्लान बनाया था। वो प्लान था लगातार खतरनाक बाउंसर फेंकना का। मेहमान टीम का यह प्लान पूरी तरह कारगर साबित हुआ।
इंग्लिश इनिंग के दौरान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने हैरी ब्रूक को एक के बाद एक लगातार खतरनाक बाउंसर फेंके। इसी बीच यह इंग्लिश खिलाड़ी काफी परेशानी में नज़र आया और अंत में मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक मिस टाइम शॉट खेलकर अपना विकेट खो बैठा।
Also Read: Live Scorecard
यह पूरी घटना देखकर ऐसा लग रहा है मानो अब ऑस्ट्रेलिया को ब्रूक की कमजोर नस मिल चुकी है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह इंग्लिश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के खतरनाक बाउंसर का सामना आगे एशेज सीरीज में कैसे करता है।