6,6,6: Mohammad Nabi का बल्ला बना हथौड़ा, Mehidy Hasan Miraz को एक के बाद एक ठोके 3 भयंकर छक्के; देखें VIDEO
Mohammad Nabi Sixes Video: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बीते मंगलवार, 14 अक्टूबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में महज़ 37 गेंदों में नाबाद 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच वो मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के काल बन गए और उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान को तीन गेंदों पर एक के बाद एक तीन भयंकर छक्के ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा अफगानिस्तान की इनिंग के 49वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज नाहिद राणा करने आए थे जो कि शुरुआती दो गेंद डालने के बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में खुद बांग्लादेशी कप्तान मेहदी हसन मिराज ने ओवर की बची हुई चार बॉल डालने का फैसला किया और वो मोहम्मद नबी के सामने आए।
गौरतलब है कि इसके बाद जो हुआ उसने ये पूरा मैच ही मोहम्मद नबी के लिए बदल कर रखा दिया। दरअसल, यहां अफगानी इनिंग के आखिरी ओवर्स में एक स्पिनर को सामने देखकर मानो मोहम्मद नबी का आंखें ही खुल गई और उन्होंने मेहदी हसन मिराज को एक के बाद एक लगातार तीन छक्के ठोक डाले। जान लें कि इस दौरान बांग्लादेशी कप्तान ने स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए भी अपनी लाइन लेंथ खो दी और विपक्षी टीम को 3 एक्स्ट्रा रन भी दिए। कुल मिलाकर इस ओवर से अफगानिस्तान को पूरे 25 रन मिले।
खास बात ये है कि इस मुकाबले के दौरान जहां मोहम्मद नबी ने अपनी इनिंग की शुरुआती 23 गेंदों पर 17 रन बनाए थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अंतिम 14 गेंदों पर छक्के और चौकों की बरसात करते हुए 45 रन जोड़े। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोककर वो वनडे क्रिकेट (फुल मेंबर नेशन) में ये कारनामा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 40 साल और 286 दिन की उम्र में ये कारनामा करके रिकॉर्ड बनाया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो अबू धाबी के मैदान पर अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम ने इब्राहिम जादरान (95) और मोहम्मद नबी (62*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 27.1 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 93 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस तरह अफगानिस्तान ने ये मैच 200 रन और सीरीज 3-0 से जीतकर अपने नाम की।