मोहम्मद शमी ने बचाई जबरे फैन की जान, सिक्योरिटी ने मैदान पर दिया था घसीट; देखें VIDEO

Updated: Fri, Feb 17 2023 13:23 IST
Mohammad Shami

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ग्राउंड सिक्योरिटी के कर्मी एक फैन को मैदान पर घसीटते नज़र आए हैं। यहां मोहम्मद शमी फैन को बचाते हैं। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, दिल्ली टेस्ट के दौरान एक जबरा फैन खिलाड़ियों को पास से देखने की इच्छा के साथ ग्राउंड के अंदर घुस आया था। इस फैन ने ग्राउंड सिक्योरिटी को लगभग चकमा दे दिया था, लेकिन इसके बाद वह पकड़ा गया। सिक्योरिटी के एक शख्स ने फैन को पकड़कर बाहर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान थोड़ी बहुत झड़प भी देखने को मिली। हालांकि सिक्योरिटी के लोगों ने फैन पर काबू पाया।

यहां जबरा फैन आसानी से मैदान के बाहर जाने को तैयार नहीं था, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स को जबरदस्ती करनी पड़ी। इसी दौरान वह उसे मैदान के बाहर ले जाने की कोशिश में मैदान पर घसीटते भी दिखे। जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी यह होता दूर से देख रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने बड़ा दिल दिखाया और सिक्योरिटी को ऐसा करने से मना किया। शमी के कहने के बाद सिक्योरिटी के लोग फैन को आराम से मैदान के बाहर लेकर गए।

यह भी पढ़ें: नंबर 1 पर भारी पड़ा नंबर 2, अश्विन की फिरकी से फिर छूटे मार्नस लाबुशेन के पसीने; देखें VIDEO

बता दें कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक काफी अच्छी लय में दिखे हैं। नागपुर टेस्ट में जहां एक तरफ स्पिनर गेंदबाज़ों का जलवा रहा, वहीं दूसरी तरफ पहले टेस्ट में शमी ने भी तीन विकेट अपने नाम किये थे। दिल्ली टेस्ट में भी शमी ने अपना रफ्तार का कहर बरपाया है। खबर लिखे जाने तक शमी ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दे चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें