Mohammed Rizwan के दिमाग की बत्ती हुई गुल, Jayden Seales को विकेट गिफ्ट करके Golden Duck पर हुए OUT; देखें VIDEO
Mohammed Rizwan Wicket Video: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs PAK 3rd ODI) बीते मंगलवार, 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम के तेज गेंदबाज़ जायडेन सील्स (Jayden Seales) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) का विकेट भी चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तानी की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद रिज़वान नंबर-4 पर बैटिंग करने आए थे जिन्हें जायडेन सील्स ने इनिंग की पहली ही गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ पर डिलीवर करते हुए एक इनस्विंग फेंकी।
जायडेन सील्स की गेंद काफी तेज डिलीवर की गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद और भी तेजी से बैटर की तरफ अंदर की और गई। इसी रफ्तार से मोहम्मद रिज़वान के दिमाग की बत्ती गुल हो गई और उन्होंने गेंद को छोड़ने का फैसला किया।
पाकिस्तानी कप्तान को लगा था कि ये गेंद पिच से टकराने के बाद इतनी उछाल प्राप्त करेगी कि स्टंप्स के ऊपर से निकल जाए, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बता दें कि यहां जायडेन सील्स की बॉल ऑफ स्टंप के बेहद करीब से उसे छूते हुए गई जिसके साथ ही उसके ऊपर रखे बेल्स नीचे गिर गए। इस तरह मोहम्मद रिज़वान ने जायडेन सील्स को अपना विकेट गिफ्ट किया और आउट होने के बाद पूरी तरह हैरान नज़र आए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि मोहम्मद रिज़वान इनिंग की पहली ही गेंद पर बिना कोई स्कोर करे आउट हुए जिसके लिए उनसे गोल्डन डक मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो त्रिनिदाद के मैदान पर पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान शाई होप की नाबाद 120 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 294 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 92 रनों पर ऑल आउट होते हुए 202 रनों से ये मैच हारी। ये भी जान लीजिए कि इसी के साथ वेस्टइंडीज ने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।