ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में बिगड़ा माहौल, LIVE Match में हुई DSP सिराज और बेन डकेट की लड़ाई; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 25 2025 11:12 IST
Mohammed Siraj And Ben Duckett Fight

Mohammed Siraj And Ben Duckett Fight Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बेन डकेट (Ben Duckett) के बीच लड़ाई हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मोहम्मद सिराज और बेन डकेट की लड़ाई का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेन डकेट अंपायर से बात करते हुए मोहम्मद सिराज की कुछ शिकायत करते हैं।

इस दौरान मोहम्मद सिराज भी चुप नहीं होते और कुछ ना कुछ बोलते हुए उंगली से इशारा करते हुए इंग्लिश खिलाड़ी को अपना गुस्सा दिखाते हैं। दूसरी तरफ से बेन डकेट भी पूरा एग्रेशन दिखाते हैं और सिराज के तीखे शब्दों का जवाब तीखे शब्दों से देते हैं। यहां अंपायर को बीच बचाव करना पड़ता है और वो दोनों खिलाड़ियों को शांत करवाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बता दें कि मोहम्मद सिराज का ये गुस्सा विकेट ना मिलने के कारण दिखा। उन्होंने दूसरे दिन के खेल में 10 ओवर किए जिसमें उन्होंने 5.80 की इकोनॉमी से रन लुटाए और 58 रन देकर कोई भी सफलता हासिल नहीं की। दूसरी तरफ बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाज़ों की भी जमकर कुटाई की और 100 गेंदों पर 13 चौके जड़ते हुए 94 रन ठोके।

Also Read: LIVE Cricket Score

यही वज़ह है मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के नाम रहा जिन्होंने पहले भारतीय टीम को 358 रनों पर ऑल आउट किया और फिर दिन का खेल खत्म होन तक 46 ओवर खेलकर सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन ठोके। वो अब भारतीय टीम की पहली इनिंग के स्कोर से सिर्फ 133 रन ही पीछे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया को किसी भी तरह तीसरे दिन के खेल में वापसी करनी ही होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें