क्या आपने देखा एजबेस्टन टेस्ट का बेस्ट कैच? Mohammed Siraj ने डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा था बॉल; देखें VIDEO
Mohammed Siraj Catch Video: भारतीय टीम ने बीते रविवार, 6 जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले (ENG vs IND 2nd Test) के दौरान इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर बुरी तरह धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मोहम्मद सिराज का ये कैच इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 64वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के ये ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे जिन्होंने इंग्लिश प्लेयर जोश टंग को फंसाने के लिए ओवर का पांचवां बॉल लेग स्टंप की तरफ डिलीवर किया।
रविंद्र जडेजा चाहते थे कि जोश टंग गेंद को हवा में खेले और हुआ भी कुछ ऐसा ही। इंग्लिश बैटर ने जडेजा की बॉल पर मिड विकेट की तरफ एक हवाई शॉट खेल दिया जिसके बाद मैदान पर मोहम्मद सिराज का कमाल देखने को मिला। दरअसल, मिड विकेट की दिशा में फील्डिंग करते हुए सिराज ने गज़ब की चुस्ती दिखाई और अपनी दाईं और कूद लगाते हुए सिर्फ एक हाथ से ही बेहद कमाल का कैच पकड़ा। आप सिराज के इस बवाल कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ अपनी फील्डिंग और कैचिंग से ही प्रभावित नहीं किया, बल्कि गेंदबाज़ी से भी खूब धमाल मचाया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 19.3 ओवर में 70 रन देकर पूरे 6 विकेट चटकाए और फिर दूसरी इनिंग में बॉलिंग करते हुए 12 ओवर में 57 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। यानी एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 20 में से 7 विकेट अपने दम पर झटके। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर एजबेस्टन टेस्ट की तो यहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 271 रन ही बना पाई और ऐसे टीम इंडिया ने ये मैच 336 रनों से जीता। अब ये पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है।