'मुझे समझ आ गया था कि ऐसा...', थाला धोनी ने दुनिया को बताया अपना अधूरा सपना

Updated: Fri, Oct 14 2022 11:27 IST
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी, एक ऐसा नाम जिसने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। माही की कप्तानी में इंडिया ने ना सिर्फ वर्ल्ड कप जीता, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी, और एशिया कप भी अपने नाम किया। थाला थोनी की लीडरशीप में इंडिया नंबर 1 टीम थी, लेकिन इन सब के बावजूद माही का एक सपना ऐसा भी है जो अधूरा रह गया। अब माही ने अपने इसी अधूरे सपने को पूरी दुनिया के सामने रखा है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी इंटरव्यू में बातचीत करते नज़र आए रहे हैं। दरअसल, एक स्कूल स्टूडेंट ने थाला से उनके रोल मॉडल पर सवाल किया था। इसी सवाल का जवाब देते हुए माही ने अपना अधूरा फैंस के साथ साझा किया।

माही ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर मेरे क्रिकेटिंग रोल मॉडल हैं। जब मैं तुम्हारी उम्र का था तब मैं उन्हें खेलते हुए देखा करता था। मैं उन्हीं की तरह क्रिकेट खेलना चाहता था, लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन दिल से मैं हमेशा उन्हीं की तरह खेलना चाहता था।' यही कैप्टन कूल का वो अधूरा सपना था जिसे वह कभी भी पूरा नहीं कर सके। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

इसी दौरान नन्ही स्टूडेंट ने महेंद्र सिंह धोनी से एक ओर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आपका स्कूल टाइम में फेवरेट सब्जेट क्या था? इस सवाल को सुनकर माही थोड़ा मुस्कुराए और फिर जवाब देते हुए बोले 'क्या स्पोर्ट्स सब्जेट के तौर पर क्वालिफाई करता है।' बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी आईपीएल में सीएसके की अगुवाई करते हुए जलवे बिखेर रहे हैं। धोनी की लीडरशीप में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें