VIDEO देखिए कैसे धोनी ने मैक्सवेल को फंसाने के लिए चली थी "कैप्टन धोनी" चाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 सितंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरे वनडे में भारत के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया और खासकर हार्दिक पांड्या, रहाणे और रोहित शर्मा कंगारू गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपे।

चौथे वनडे से भारत हुआ यह बड़ा भारतीय दिग्गज, फैन्स को लगा झटका

इसके अलावा जहां इन बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाकर भारत को शानदार जीत दर्ज कराई तो वहीं गेंदबाजी के दौरान धोनी और युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर कंगारू मैक्सवेल को अपनी रणनीति के जाल में फंसा कर स्टंप आउट करा दिया।

मैक्सवेल केवल 5 रन बनाकर धोनी और चहल के जुगलबंदी का शिकार हो गए। आपको बता दें कि मैक्सवेल जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो कोहली और धोनी अपने शातिर दिमाग का उपयोग कर चहल को गेंदबाजी अटैक पर लगा देते हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज में मैक्सवेल चहल का शिकार बने हैं।

पहले वनडे में चहल ने मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा था तो वहीं दूसरे वनडे में धोनी ने चल को स्टंप आउट किया इसके साथ ही तीसरे वनडे में भी चहल की गेंद पर धोनी के हाथों मैक्सवेल स्टंप आउट हुए। चौथे वनडे से भारत हुआ यह बड़ा भारतीय दिग्गज, फैन्स को लगा झटका

आपको बता दें कि जैसे ही मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आते हैं तो चहल को गेंदबाजी के लिए लगा दिया जाता है फिर विकेटकीपर धोनी अपने चालाक दिमाग का उपयोग कर फील्डिंग सजाते हैं जिससे मैक्सवेल दबाव में आ जाते हैं।

तीसरे वनडे में धोनी ने ऐसा ही किया और मैक्सवेल चहल की गेंद पर धमाका करने की कोशिश में धोनी के द्वारा स्टंप कर दिए गए। देखिए धोनी ने कैसे चली अपनी चाल और मैक्सवेल को फंसाया►

चौथे वनडे से भारत हुआ यह बड़ा भारतीय दिग्गज, फैन्स को लगा झटका

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें