MS Dhoni VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन एक बेहद रोमांचक मुकाबले के आखिर में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली RR की टीम ने 3 रनों के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने महज 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली जो कि फैंस का दिन बना गई। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो थाला फैंस को उदास कर देगा।
दरअसल, CSK vs RR मैच के बाद MS DHONI का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें माही लड़खड़ाते हुए चलते नज़र आए। महज 11 सेकेंड के वीडियो में माही को तकलीफ में देखा जा सकता है। यह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए भी टेंशन की बड़ी वजह है, क्योंकि टीम के काफी खिलाड़ी इंजर्ड होने के कारण अवेलेबल नहीं हैं और अगर अब धोनी के रूप में टीम को झटका लगता है तो ऐसे में टीम के लिए उभर पाना काफी मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। मैच के दौरान भी उन्हें मुश्किलों में देखा गया हालांकि इन सब के बावजूद CSK कैप्टन ने मैदान नहीं छोड़ा और वह अंत तक बल्लेबाज़ी करते रहे। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी यह साफ कहा था कि धोनी टूर्नामेंट के बीच घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खिलाड़ियों की इंजरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। काइल जेमीसन और मुकेश चौधरी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं दीपक चाहर और सिसांडा मगाला लगभग एक-दो हफ्तों के लिए इंजर्ड होने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। बेन स्टोक्स और सिमरजीत सिंह भी रिकवरी से गुजर रहे हैं। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स अपने चार मुकाबलों के बाद 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।