IPL 2023: ज्वालामुखी बनकर फट गए रोहित शर्मा, सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला पर बरसे; देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 26 2023 11:48 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Angry: IPL 2023 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम गुजरात टाइटंस ने 55 रनों के अंतर से जीत लिया। मुकाबले में पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यही वजह है कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) पूरे मैच के दौरान काफी टेंशन में दिखे। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जब रोहित अपना आपा खो बैठे और मुंबई इंडियंस के सीनियर प्लेयर पीयूष चावला (Piyush Chawla) पर गुस्सा करते कैमरे में कैद हुए।

यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। अभिनव मनोहर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और रिले मेरेडिथ को रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी करने बुलाया था। यहां ओवर की तीसरी गेंद मेरेडिथ ने अभिनव को यॉर्कर डिलीवर की। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ ने गेंद को शॉट थर्ड मैन के फील्डिर की तरफ खेला। यहां पीयूष चावला तैनात थे। वह गेंद को पकड़ नहीं सके और बॉल चौके के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।

टीम के सीनियर खिलाड़ी से ऐसी गलती देखकर कप्तान रोहित बिखर गए। हिटमैन ने अपने रिएक्शन से यह साफ कर दिया कि वह कितना गुस्सा हैं। इस दौरान पीयूष चावला भी काफी निराश दिखे और आसमान की तरह देखकर दुखी नज़र आए। बता दें कि भले ही पीयूष ने खराब फील्डिंग की हो, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में विपक्षी टीम के दो बड़े विकेट चटकाए थे।

Also Read: IPL T20 Points Table

मौजूदा चैंपियन की बल्लेबाज़ी के दौरान चावला ने हार्दिक पांड्या (13) और विजय शंकर (19) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था।  बात करें अगर मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा की तो उनकी फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है। रोहित ने गुजरात के खिलाफ 8 गेंदों पर महज 2 रन बनाए। वहीं अब तक सीजन में उनके बैट से 7 इनिंग में सिर्फ 25.86 की औसत से 181 रन निकले हैं। रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान ही नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज़ भी हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस यही चाहेगी कि रोहित आगे आकर बड़े रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें