यॉर्कर किंग नटराजन ने तोड़ा रुतुराज गायकवाड़ का दिल, 99 के स्कोर पर ऐसे किया आउट; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 01 2022 22:25 IST
Natarajan vs Ruturaj Gaikwad

आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दर्ज करने के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में सीएसके के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अंदाज में 99 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इस युवा बल्लेबाज़ को यॉर्कर किंग टी नटराजन ने नवर्स 90s में आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सनराइजर्स के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए, लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए जिसकी वज़ह कही ना कही नवर्स 90s का प्रेशर और टी नटराजन की शानदार गेंदबाज़ी रही। दरअसल जहां एक तरफ हैदराबाद के गेंदबाज़ रुतुराज को तेज तर्रार बॉल डिलीवर कर रहे थे, वहीं नटराजन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गायकवाड़ को अपनी स्लोअर गेंद पर फंसा लिया।

ये घटना सीएसके की पारी के 18वें ओवर की है। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर नटराजन ने गायकवाड़ के खिलाफ सिर्फ 121 kph की स्पीड से आउटसाइड ऑफ की तरफ शॉट गेंद फेंकी। रुतुराज इस बॉल पर कट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह नटराजन की स्लोअर गेंद को समझ नहीं पाए जिसके बाद वह बॉल उनके बल्ले से मिस टाइम होने के बाद सीधा भुवनेश्वर कुमार के हाथों में चली गई।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि शानदार पारी खेलने के बाद इस तरह आउट होकर रुतुराज गायकवाड़ काफी निराश नज़र आए और काफी देर तक मुंह झुकाए कैमरे में कैद हुए। उनके रिएक्शन को देख यह साफ था कि नटराजन ने अपनी स्लोअर गेंद से सिर्फ उनका विकेट ही नहीं चटकाया बल्कि इस युवा बल्लेबाज़ का दिल भी तोड़ दिया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें