किस्मत के घोड़े पर सवार थे VIRAT KOHLI, नाथन लियोन की जादुई बॉल पर उड़ते-उड़ते बचा था विकेट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 24 2024 16:00 IST
Image Source: Google

Nathan Lyon Magical Ball Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक (Virat Kohli Century) ठोककर टीम इंडिया को और भी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 143 बॉल का सामना करके नाबाद 100 रन बनाए जिसके दौरान उन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिला।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, विराट कोहली का अपनी 81वीं इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने का सपना एक बार फिर टूट सकता था और उनके लिए नाथन लियोन की जादुई बॉल विलेन बन सकती थी। लेकिन यहां विराट की किस्मत उन पर मेहरबान नज़र आई और वो बाल-बाल बच गए।

ये घटना भारतीय इनिंग के 114वें ओवर में घटी। नाथन लियोन के ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली सामने थे। यहां लियोन ने ऑफ साइड में बॉल डिलीवर करके एक जादुई गेंद फेंकी जो कि पिच से टकराने के बाद बहुत ज्यादा टर्न हुई। यहां विराट पूरी तरह भौचक्के रह गए। उन्होंने अपना शॉट खेला, लेकिन ये बॉल उन्हें चमका देकर बैट और पैड के बीच से निकल गई।

नाथन लियोन की इस करिश्माई गेंद पर विराट कोहली आउट हो सकते थे और 47 रन के निजी स्कोर पर उनकी इनिंग खत्म हो सकती थी, लेकिन किस्मत ने उनका ऐसा साथ दिया कि बॉल अपने बाउंस के कारण स्टंप से नहीं टकराई और बल्लेबाज़ के साथ विकेटकीपर को भी बिट करते हुए सीधा बाउंड्री के पार पहुंच गई। यही वजह है अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग 487/6 के स्कोर पर घोषित कर दी और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज़ 12 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो चुकी है। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 7 विकेट, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों की जरूरत  है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें