नाथन लायन ने कर दी थी भविष्यवाणी, तय था एलेक्स हेल्स का आउट होना; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 14 2022 15:22 IST
AUS vs ENG 3rd T20I

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद एक गज़ब की घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मैच में जोश हेजलवुड ने एलेक्स हेल्स को आउट किया, लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने यह पहले ही बता दिया था कि हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स हेल्स के बैट का किनारा लगेगा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

लायन ने कर दी थी भविष्यवाणी: यह घटना इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में देखने को मिली। हेजलवुड अपने ओवर की दूसरी गेंद फेंकने को दौड़े रहे थे। इसी दौरान नाथन लायन (कमेंटेटर) ने बातचीत करते हुए यह कहा कि इस गेंद पर बल्लेबाज़ का किनारा लगेगा। बस इतना ही था, हेजलुवड के हाथों से गेंद निकली और हेल्स के बैट के किनारे से टकराकर सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर एरोन फिंच के हाथों में पहुंच गई।

बारिश के कारण बाधित हुआ मैच: सीरीज के आखिरी मैच में सिर्फ 6.2 ओवर का ही खेल हुआ था, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है। बता दें कि अब तक इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट गंवाकर 49 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। जोस बटलर 25 और डेविड मलान 17 रन बनाकर मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

सीरीज गंवा चुकी है ऑस्ट्रेलिया: टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर पर इंग्लिश टीम से सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने मेजबानों को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हराकर 2-0 की बढ़त बना रखी है। अब इंग्लिश टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को तीसरा मैच हराकर सीरीज में 3-0 से जीतने पर टिकी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें