'ये वो हिटमैन नहीं जिसे हम जानते थे', एलिमिनेटर मैच में भी फ्लॉप हुए रोहित शर्मा; देखें Twitter Reaction

Updated: Wed, May 24 2023 20:49 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी से फ्लॉप रहे। चेपॉक के मैदान पर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक हाई प्रेशर गेम खेला जा रहा है जिसमें सभी की निगाहें हिटमैन पर टिकी थी, लेकिन यहां भी रोहित का बल्ला नहीं चला और वह 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। हिटमैन को अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया।

नवीन उल हक ने मुंबई इंडियंस की इनिंग के चौथे ओवर में रोहित शर्मा को आउट किया। नवीन ने गुड लेंथ पर रोहित शर्मा को गेंद डिलीवर किया था। यहां हिटमैन आगे बढ़कर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन इस कोशिश में वह गैप नहीं ढूंढ सके और उनके बैट से टकराने के बाद गेंद सीधा कवर पर खड़े युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी के हाथों में चली। रोहित के आउट होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस रोहित को ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका है। हिटमैन ने टूर्नामेंट में अब तक 15 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 21.60 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 324 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं दो मुकाबलों में रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

मुंबई इंडियन्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, संदीप वारियर

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें