Death Note Paper... डच टीम को वो पर्ची जिसके दम पर पलट जाते हैं मुकाबले; जाने क्या है राज़

Updated: Wed, Oct 18 2023 12:18 IST
Death Note Paper... डच टीम को वो पर्ची जिसके दम पर पलट जाते हैं मुकाबले; जाने क्या है राज़ (Netherlands Cricket Team)

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने बीते मंगलवार (17 अक्टूबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान कर दिया। डच टीम ने यह मैच 38 रनों से जीता, वहीं इसी बीच नीदरलैंड्स के खिलाड़ी बीच मैदान पर पर्ची निकालकर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के खिलाफ प्लान बनाते नजर आए। अब फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिरी डच टीम और पर्ची के बीच क्या कनेक्शन है और आखिर इस पर्ची में ऐसा क्या लिखा रहता है कि नीदरलैंड्स की टीम हर मुकाबले में यह खोलकर जरूर देखती है।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम को साउथ अफ्रीका, इंडिया या ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के साथ खेलने का बहुत मौका नहीं मिलता है जिस वजह से जब वह आईसीसी टूर्नामेंट्स में इन टीमों का सामना करते हैं तो वह विपक्षी टीम के हर खिलाड़ियों के लिए एक अलग प्लान पर्ची में लिखकर मैदान पर आते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

नीदरलैंड्स की टीम विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी के लिए एक अलग प्लान और फील्ड पर्ची पर लिखकर मैदान पर उतरी है और जैसे ही वह खिलाड़ी सामने आता है, उन्हें अपने प्लान के अनुसार काम करना होता है। यही वजह है साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही कई बार देखने को मिला। आईसीसी ने मैक्स ओडॉड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ ऐसे ही प्लान को साझा करते देखा जा सकता है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और डच टीम की पर्ची को डेथ नोट्स बता रहे हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी नीदरलैंड्स ने टीम प्लान के अनुसार साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा के सामने स्पिन गेंदबाजों को अटैक पर लगाया था, वहीं जब एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन सामने आए तब डच टीम के तेज गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया। इसका नीदरलैंड्स की टीम का फायदा भी मिला और साउथ अफ्रीका का मजबूत टॉप ऑर्डर घुटनों पर आ गया। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि नीदरलैंड्स की टीम जब भारत का सामना करेगी तब भारतीय बल्लेबाज उनके गेम प्लान का सामना कैसे करेंगे। भारत और नीदलैंड्स के बीच यह मुकाबला 12 नंवबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें