6,6,6,6,6: निकोलस पूरन बने शाकिब के काल, 1 ओवर में उड़ाए 5 बड़े छक्के

Updated: Thu, Dec 01 2022 18:49 IST
Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन टी10 लीग में अपना दम दिखा रहे हैं। खराब फॉर्म से पार पाकर अब निकोलस पूरन का बल्ला आग उगल रहा है। अबू धाबी टी10 लीग में बीते बुधवार (30 नवंबर) को इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 16 गेंदों पर 50 रन ठोके। इस दौरान शाकिब अल हसन उनका शिकार बने और उन्होंने शाकिब के एक ओवर में बिना कोई रहम दिखाए 5 छक्के जड़कर 30 रन लूटे।

यह घटना ग्लेडिएटर्स की पारी के 5वें ओवर में घटी। शाकिब अपना पहला ओवर करने आए थे। इस ओवर की शुरुआत ही पूरन ने विस्फोटक अंदाज में की। पूरन ने पहली गेंद पर जोरदार स्लॉग स्वीप शॉट लगाकर छक्का जड़ा। यहां उनकी शुरुआत हुई और फिर वह रोकने से भी नहीं रुके। अगली दो गेंदों पर भी पूरन ने छक्के लगाए। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद डॉट रही, लेकिन शाकिब खुद को अंतिम दो गेंदों पर किसी भी तरह से बचा नहीं सके और पूरन ने ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 30 रन लूट लिए।

8 गेंदों पर बनाए 46 रन: इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने 312.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 7 छक्के समेत 1 चौका जड़ा। यानी इस मैच में पूरन ने महज़ 8 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए। बता दें कि यह कैरेबियाई बल्लेबाज़ बीते समय में खराब फॉर्म का सामना कर रहा था और उन्होंने इस कारण वेस्टइंडीज की कप्तानी भी छोड़ी। आईपीएल में सनराइजर्स ने भी आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया, लेकिन अब चीजे पूरन के लिए बदलती नज़र आ रही है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

31 गेंदों पर खत्म किया खेल: जहां निकोलस पूरन ने 16 गेंदों पर 50 रन ठोके, वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ भी बेरहमी से विपक्षी गेंदबाज़ों की कुटाई करते दिखे। टॉम कोहलर-कैडमोर ने भी 238.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 50 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर डेक्क्न ग्लेडिएटर्स ने यह मैच महज़ 31 गेंदों पर 109 रन बनाकर खत्म किया। ग्लेडिएटर्स ने मैच 10 विकेट से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें