NKR ने इंग्लैंड को दिया डबल झटका, एक ही ओवर में चटकाए Ben Duckett और Zak Crawley के विकेट; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jul 10 2025 17:28 IST
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी  (Nitish Kumar Reddy) ने इंग्लैंड को अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (Ben Duckett) और जैक क्रॉली (Zak Crawley) को आउट करके डबल झटका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की टीम की पहली इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज़ों के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को अटैक पर लगाया था जिसके हाथों में गेंद देखकर इंग्लिश बैटर्स थोड़े रिलैक्स हो गए।

इंग्लिश बैटर्स को शायद नीतीश कुमार रेड्डी एक आसान गेंदबाज़ लग रहे होंगे, लेकिन इस 22 वर्षीय यंग ऑलराउंडर ने कुछ ही गेंदों में उनकी ये गलतफहमी दूर कर दी। बता दें कि NKR ने अपने ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप की लाइन पर शॉर्ट डिलीवर की जिस पर बेन डकेट बाउंड्री जड़ने की कोशिश में गलती कर बैठे और बैट का ऐज लगाकर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए।

इतना ही नहीं, इसके बाद नीतीश रेड्डी ने ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली का शिकार किया जिन्हें उन्होंने ऑफ स्टंप की लाइन से एक आउट स्विंग डिलीवर करके फंसाया। ये एक बेहद ही कमाल का बॉल था जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो लॉर्ड्स में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम खबर लिखे जाने तक 20 ओवर खेलकर 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना चुकी है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें