19वें ओवर की टेंशन होगी दूर, फेलु चच्चा ने बताया 'समाधान'; IAS ऑफिसर ने शेयर किया मज़ेदार VIDEO
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम के सामने एक नई चुनौती आ खड़ी हो गई है। दरअसल, बीते समय में भारतीय टीम के स्टार और सबसे अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में खूब रन लूटा रहे हैं। आलम यह है कि भुवनेश्वर के खराब प्रदर्शन के कारण कई बार टीम को मैच भी गंवाना पड़ा है। इसी कारण भुवी की काफी ट्रोलिंग भी हुई है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़ा व्यक्ति 19वें ओवर के समाधान पर बातचीत करता नज़र आया है।
इस वीडियो को IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने रिट्वीट किया है। इस वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति से शख्स ने सवाल करते हुए पूछा- 'फेलु जी, भारत लगातार 19वें ओवर में खराब बॉलिंग करके हार रहा है। तो आपके अनुसार टीम को क्या करना चाहिए?' इस सवाल को सुनकर फेलु जी ने एक बेहद ही फनी जवाब दिया। वह बोले, 'टीम को 19वां ओवर शुरू में ही फेंक देना चाहिए। तभी टीम जीत पाएगी।'
फेलु जी के फनी समाधान को सुनकर फैंस लोट-पोट हो चुके हैं। यही कारण है यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, 'भाई कोई बीसीसीआई को बोलो इसे टीम का चीफ स्ट्रैटजिस्ट बनाए।' वहीं एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा, 'ये बढ़िया था गुरु' आईएएस ऑफिसर ने भी वीडियो शेयर करते हुए एक मजे़दार मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, 'ये टेक्नीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार से 18वां ओवर करवाया था, लेकिन इस ओवर में भुवी ने पूरे 21 रन लूटाए। वहीं बात करें अगर 19वें ओवर की। तो कप्तान ने इस ओवर की जिम्मेदारी अपने बेस्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपी थी, लेकिन यह प्लान भी काम नहीं आया और उन्होंने भी ओवर में 18 रन खर्च कर दिए। टीम के लिए डेथ ओवर्स काफी बड़ी समस्या बन चुके हैं।