WATCH: ओली पोप का Reverse-Scoop देखा क्या? जडेजा से लेकर रोहित शर्मा तक के उड़ गए थे होश

Updated: Fri, Feb 16 2024 17:03 IST
Ollie Pope

Ollie Pope Reverse Scooped Shot: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग (IND vs ENG 3rd Test) में इंग्लैंड के लिए 39 रनों की पारी खेली। ओली पोप मैदान पर काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वो पांच चौके और एक छक्का जड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पोप को विकेट के सामने पैड पर बॉल मारकर LBW करते हुए फंसा लिया। हालांकि आउट होने से पहले पोप ने एक ऐसा करिश्माई चौका लगाया जिसे देखकर सभी फैंस का दिन बन गया और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के 27वें ओवर में घटी। पोप के सामने जडेजा थे और ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज़ ने रचनात्मकता दिखाकर एक गजब का चौका लगाया। इस ओवर में जडेजा ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी थी जिसके जवाब में पोप ने रिवर्स-स्कूप शॉट खेल दिया।

पोप ऐसा कुछ अजीबोगरीब शॉट खेलेंगे ऐसा किसी को भी अंदाजा नहीं था। जब पोप के बैट से गेंद टकराई तो वो विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के ऊपर से निकलकर पीछे की तरफ चली गई। इस दिशा में कप्तान रोहित शर्मा ने कोई भी बैकअप नहीं रखा था जिस वजह से इंग्लिश टीम को पूरे चार रन मिल गए। पोप का ये शॉट देखकर कमेंटेटर से लेकर सभी खिलाड़ी तक हैरान रह गए।

गेंदबाज़ जडेजा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी हैरान थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के पास भी पोप के शॉट की सराहना करने के लिए अलावा कोई विकल्प नहीं था। पोप का ये अजब-गजब शॉट देखकर वो सिर्फ मुस्कुराते नजर आए। हालांकि इस घटना के कुछ ही देर बाद खूंखार दिख रहे पोप को मोहम्मद सिराज ने LBW करके फंसा लिया।

बेन डकेट ने ठोका तूफानी शतक

Also Read: Live Score

भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लिश टीम के सामने अपनी पहली इनिंग में 445 रन बनाए है जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने भी धमाकेदार शुरुआत की। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट का बल्ला राजकोट में जमकर गरजा है। डकेट ने भारत के खिलाफ महज 88 गेंदों पर शतक ठोका है। आपको ये भी बता दें कि डकेट भारत के खिलाफ भारत में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें