Rohit Sharma Wicket: आउट या नॉट आउट? संजू सैमसन को चीटर कहने वाले ये VIDEO देख लें

Updated: Mon, May 01 2023 11:24 IST
Cricket Image for Rohit Sharma Wicket: आउट या नॉट आउट? संजू सैमसन को चीटर कहने वाले ये VIDEO देख लें (Image Source: Google)

IPL 2023 का 42वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच MI के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया, हालांकि राजस्थान के खिलाफ हिटमैन अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर सके। रोहित शर्मा मैच में महज 3 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जिस तरह रोहित शर्मा आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर फैंस ने रिएक्ट कर रोहित शर्मा को नॉट आउट कहकर संजू सैमसन को चीटर बताया। संजू सैमसन को चीटर कहने वालों को एक बार फिर अपने मत पर विचार करने की जरूरत है। 

यह घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। संदीप शर्मा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप पर डिलीवर किया था जिस पर रोहित शर्मा चकमा खा गए। यह गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर रखी स्टंप के काफी पास से गुजरी और विकेट के पीछे संजू सैमसन ने उसे पकड़ लिया। यहां स्टंप की लाइट जली और फिर वह गिर गई। अंपायर ने बिना समय गंवाए रोहित शर्मा को आउट दे दिया।

अब इस घटना का वीडियो दोबारा देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल मचा दिया है। एक गुट ऐसा है जिसका मानना है कि रोहित शर्मा यहां आउट नहीं थे, बल्कि विकेटकीपर के हाथों से लगकर बेल्स नीचे गई। वहीं दूसरी तरफ एक गुट ऐसा भी है जो यह मानता है कि संजू विकेट के इतने पास भी नहीं थे कि उनके हाथ से लगकर बेल्स नीचे गिरता, इसलिए रोहित आउट थे। हालांकि अगर वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो यह साफ हो जाता है कि असल में संजू विकेट के पीछे स्टंप से दूर थे, ऐसे में बॉल का ही बेल्स से संपर्क हुआ और उसके बाद वह नीचे गिरी।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि इस बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की शानदार 62 गेंदों पर 16 चौके और 8 छक्के की मदद से खेली 124 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में कुल 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने भी आक्रमक पारियां खेली। सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 55, कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 44 और टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 45 बनाकर अपनी टीम के लिए शानदार योगदान किया और 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर लिये। इस मुकाबले के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें