6,6,4,6,6,6: मेगा ऑक्शन से पहले फिल साल्ट का धमाका, अफगानी बॉलर को 1 ओवर में जड़े 34 रन; देखें VIDEO

Updated: Fri, Nov 22 2024 11:37 IST
Phil Salt

Phil Salt Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 24 नवंबर और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिससे पहले अबू धाबी टी10 लीग में इंग्लिश विकेटकीपर फिल साल्ट (Phil Salt) का धमाका देखने को मिला है। दरअसल, इस टू्र्नामेंट का पहला मुकाबला टीम अबू धाबी और अजमान बोल्ट के बीच बीते गुरुवार (21 नवंबर) को खेला गया था जहां साल्ट ने एक ओवर में 34 रन ठोकने का कारनामा किया।

जी हां, ऐसी ही हुआ। दरअसल, ये घटना टीम अबू धाबी की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। अजमान बोल्ट के लिए ये ओवर अफगानी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब करने आए थे। दूसरी तरफ फिल साल्ट 12 बॉल पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। वो मैदान पर सेट हो गए थे और अब उन्हें क्रिकेट की बॉल फुटबॉल नज़र आ रही थी। ऐसे में उन्होंने गुलबदीन को टारगेट करने का फैसला किया।

यहां फिल साल्ट ने अपना मॉन्स्टर रूप दिखाया और गुलबदीन के ओवर में 5 छक्के और एक चौका ठोकते हुए पूरे 34 रन बना डाले। गौरतलब है कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने महज़ 19 बॉल पर नाबाद 53 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान कुल 6 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 278.94 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े।

ये भी जान लीजिए कि फिल साल्ट की ये आक्रमक इनिंग आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आई है। ऐसे में ये साफ है कि ऑक्शन टेबल पर अब उन पर और बड़ी बोली लग सकती है। आपको बता दें कि पिछले सीजन उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 12 मैचों में लगभग 40 की औसत से 435 रन ठोके थे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें रिटेन नहीं किया गया। यही वजह है अब दूसरी टीमों के पास भी उन्हें अपना बनाने का पूरा मौका  होगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर अबू धाबी टी10 लीग 2024 के पहले मैच की तो यहां अजमान बोल्ट ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 79 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम अबू धाबी ने फिल साल्ट की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर महज़ 5.4 ओवर में ये सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें