'वो डेंजर्स साबित हो सकता है' बुरे समय में सचिन तेंदुलकर ने पहचान ली थी प्रभसिमरन की कला; देखें VIDEO
22 साल के प्रभसिमरन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। IPL 2023 में अब तक यह युवा खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए दो मुकाबलों में 180.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 83 रन ठोक चुका है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के ठोककर तूफानी 60 रनों की पारी खेली। इसी के बाद से अब हर जगह उनकी तारीफ हो रही है, लेकिन महान खिलाड़ी सचिन तेंदलुकर एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने प्रभसिमरन के खराब दौर में उनकी कला को पहचाना था।
जी हां, मास्टर ब्लास्टर ने साल 2020 में यह भविष्यवाणी कर दी थी कि प्रभसिमरन एक खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। दरअसल, सीजन का 24वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब के कप्तान ने प्रभसिमरन को ग्लेन मैक्सवेल से पहले बैटिंग पर भेजने का फैसला किया। यहां यह युवा खिलाड़ी मैदान पर आक्रमक पारी खेलकर सुर्खियां लूट सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
प्रभसिमरन महज 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसी बीच सचिन तेंदलुकर ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह प्रभसिमरन की तारीफ करते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'मैंने प्रभसिमरन की बैटिंग ज्यादा देखी नहीं है। कल देखी थोड़ी बैंटिग और मुझे पसंद भी आई। जिस तरह उनका बैट लिफ्ट था बैट स्विंग था, फ्री एंड फुल था। एक खास बात और उनके बल्ले से जो आवाज आई वह काफी अच्छी आवाज थी। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में वह डेंजर्स साबित हो सकते हैं।'
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो पर युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन ने भी जवाब दिया था। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर को धन्यवाद कहते हुए लिखा, 'शुक्रिया सर यह मेरे लिए काफी मायने रखता है।' गौरतलब है कि इस सीजन प्रभसिमरन को प्लेइंग इलेवन में कुछ ज्यादा मौके मिले नहीं और उन्होंने पूरे सीजन सिर्फ दो मैच खेले जिसमें उनके बैट से महज 14 रन निकले। हालांकि साल 2023 उनके लिए अलग नज़र आ रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की है, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं।