फिर विकेट फेंक गए डेविड वॉर्नर, कृष्णा की गेंद पर जमीन पर लोट पोट होकर हुए OUT; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आगामी 50 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों ही मुकाबले खेले जिसमें उनके बैट से लगाकर तीन अर्धशतक निकले। राजकोट में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में भी वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद एक बार फिर वह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
जी हां, वॉर्नर एक बार फिर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गैरजिम्मेदारी से शॉट खेलकर शॉट हुए। इस सीरीज में यह पहली बार देखने को नहीं मिला है, इंदौर वनडे के दौरान भी वॉर्नर कभी बाएं हाथ से तो कभी दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी कारण उन्होंने अश्विन की गेंद पर अपना विकेट खो दिया था। आज भी ऐसा ही देखने को मिला। 164.71 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके वॉर्नर ने पचासा ठोक दिया था, लेकिन इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वह अजीब शॉट खेलकर विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे।
वॉर्नर जमीन पर लोट पोट होकर शॉट खेलते हुए आउट हुए, जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस के लिए एक चिंता का विषय है। वॉर्नर के बैट से रन निकल रहे हैं, लेकिन अगर वह विश्व कप में भी इसी तरह गैर-जिम्मेदारी से शॉट खेलकर आउट होते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।