Harry Brook ने हेडिंग्ले टेस्ट में खेला माइंड गेम, फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने गिफ्ट कर दिया विकेट; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jun 24 2025 11:29 IST
Image Source: Google

Prasidh Krishna And Harry Brook Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs IND 1st Test) लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां खेल के चौथे दिन इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के साथ माइंड गेम खेलते नज़र आए। गौरतलब है कि यहां कृष्णा इंग्लिश खिलाड़ी की बातों में ऐसे फंस गए कि उन्होंने विपक्षी टीम को अपना विकेट ही गिफ्ट कर दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 96वें ओवर में घटी। इंग्लिश टीम को मेहमानों का सफाया करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी ऐसे में हैरी ब्रूक ने प्रसिद्ध कृष्णा को उकसाने का प्रयास किया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी से कहा कि 'क्या तुम बड़ा छक्का मार सकते हो?'

बस इतना ही था कि प्रसिद्ध कृष्णा जोश में आए गए और उन्होंने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की छठी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ने के इरादे से हवा में शॉट खेल दिया। ये एक मिस टाइम शॉट था जो कि हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा डीप मिड विकेट के फील्डर के हाथों में गया और ऐसे प्रसिद्ध कृष्णा अपना विकेट खो बैठे। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 364 रन बनाए और इंग्लैंड ने 6 ओवर खेलकर बिना किसी नुकसान के 21 रन जोड़े। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन ठोके थे। कुल मिलाकर हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 371 रनों का लक्ष्य हासिल करना है और टीम इंडिया को 10 विकेट चटकाने हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत:  यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें