Quinton de Kock ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Lhuan-dre Pretorius का हवा में तैरते हुए लपका बॉल; देखें VIDEO
Quinton de Kock Catch Video: साउथ अफ्रीका में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बुधवार, 31 दिसंबर को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisesrs Eastern Cape) को 5 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि सनराइजर्स की टीम भले ही ये मुकाबला नहीं जीत सकी, लेकिन इसी बीच उनके दिग्गज विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने विकेट के पीछे एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना पार्ल रॉयल्स की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। सनराइजर्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मार्को यानसेन करने आए थे, जिन्होंने अपनी चौथी गेंद पर लुआन ड्रे प्रीटोरियस को फंसाया। यहां उन्होंने लेग साइड में एक शॉर्ट बॉल डिलीवर की जिस पर लुआन ड्रे प्रीटोरियस एक बड़ा शॉट मारने की कोशिश में गलती कर बैठे।
इसके बाद होना क्या था, वो बॉल प्रीटोरियस के बैट के ऐज से टकराई और फिर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की तरफ चली गई। यहां पर ही उनका करिश्मा देखने को मिला और उन्होंने अपनी दाईं और डाइव करके सिर्फ एक हाथ से शानदार कैच लपका। आप नीचे क्विंटन डी कॉक के इस कैच का वीडियो देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि SA20 के इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 149 रन बनाए। उनके लिए जॉर्डन हरमन ने सबसे बड़ी इनिंग खेली और 35 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स के लिए कैप्टन डेविड मिलर ने मैदान पर धमाल मचा दिया और महज़ 38 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन ठोके। इस इनिंग के दम पर रॉयल्स ने गेम में वापसी की और 19.4 ओवर में 150 रन का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की।