R. Ashwin ने दिया करिश्मे को अंजाम, डेरिल मिचेल का पकड़ा बेहद बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 02 2024 16:48 IST
R Ashwin Catch

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin)  ने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल का एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। अश्विन का ये कैच न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल, ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 28वें ओवर में घटी। डेरिल मिचेल 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और अब उन्होंने रविंद्र जडेजा को टारगेट करके बड़े शॉट्स मारने का मन बना लिया था। यहां ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने कदमों का सहारा लेकर क्रीज से बाहर निकलकर हवाई शॉट खेला।

मिचेल ने जडेजा की बॉल पर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेल दिया था, लेकिन बॉल ठीक से टाइम नहीं हुआ जिस वजह से गेंद हवा में काफी ऊंची उठ गई। यहां रविचंद्रन अश्विन ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने मिड ऑन की तरफ से बॉल को देखते हुए पीछे की तरफ दौड़ लगाई और फिर आखिरी में एक बेहद ही शानदार कैच लपका। यही वजह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक ये कैच पकड़ने के अलावा अश्विन वानखेड़े टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में 3 विकेट भी चटका चुके हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें