140 किलो वजन वाले रहकीम हुए इस तरह से रन आउट, याद आ गई इंजमाम उल हक की VIDEO
26 सितंबर,नई दिल्ली। ब्रैंडन किंग के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर गुयान अमेजन वॉरियर्स ने सैंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 22वें मुकाबले में सैंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हरा दिया। जॉक्स के 161 रनों के जवाब में वॉरियर्स ने 18.2 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सीपीएल 2019 में खेले गए सात मैचों में ये गुयाना अमेजन वॉरियर्स की यह लगातार सातवीं जीत है। वह पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। आगे देखें रन आउट-
इस मैच में सैंट लूसिया जॉक्स के 140 किलो वजनी क्रिकेटर रकीम कॉर्नवाल केवल 6 रन बनाकर रन आउट हुए। लेकिन जिस तरह से रन आउट हुए वो हैरान करने वाला रहा।
हुआ ये कि रन लेने के क्रम में रकीम कॉर्नवाल अपने क्रिज के निकट आसानी के साथ तो पहुंच गए लेकिन उन्होंने अपने बल्ले को क्रिज की जमीन तक नहीं पहुंचा पाए। जिस समय विकेटकीपर ने गेंद स्टंप पर लगाया उस समय रकीम कॉर्नवाल का बल्ला जमीन को टच नहीं कर पाया था।
बल्ला हवा में ही था और विकेटकीपर ने थ्रो स्टंप पर लगा दी। जिसके कारण रकीम कॉर्नवाल को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। रकीम कॉर्नवाल जिस तरह से रन आउट हुए हर किसी को पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाल उल हक की याद आ गई।