VIDEO: रहमानुल्लाह ने बेरहमी से की लंकाई गेंदबाज़ों की पिटाई, छक्का जड़कर गेंद को फेंका मैदान के बाहर

Updated: Sat, Sep 03 2022 21:31 IST
Rahmanullah Gurbaz Six

अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इस मैच में गुरबाज़ की बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह पवेलियन से ही आक्रमण करने का मन बनाकर आए हैं। अपनी पारी के दौरान गुरबाज को किस्मत का साथ भी मिला जिसके बाद उन्होंने अपने इरादे साफ करते हुए ताकतवर शॉट खेलकर बॉल को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अफगान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ 45 बॉल पर 84 रन ठोके। इस दौरान गुरबाज़ के बैट से 4 चौके और 6 बड़े छक्के देखने को मिले। लंकाई गेंदबाज़ों की पिटाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 186.67 की स्ट्राइक रेट से की। इसी बीच गुरबाज़ के बैट से निकला तीसरा छक्का फैंस का दिल जीत गया।

यह घटना पावरप्ले के चौथे ओवर की है। मुकाबले के तीसरे ओवर में ही गुरबाज़ को एक बड़ा जीवनदान मिला था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने खेलने का अंदाज नहीं बदला। असिथा फर्नांडो अपना दूसरा ओवर करने आए थे। गुरबाज़ स्ट्राइक पर थे। फर्नांडो ने जोर से गेंद को पिच पर पटका। बल्लेबाज़ ने बेखोफ अंदाज में बॉल की लाइन और बाउंस को पिक किया और फ्लिक शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से शानदार 89 मीटर का छक्का जड़ दिया। यह गेंद सीधा मैदान के बाहर जाकर गिरी।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि इस मैच में गुरबाज़ ने महज़ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। गुरबाज़ के अलावा इब्राहिम जदरान ने 40 रनों की पारी खेली। हालांकि इनके अलावा अफगानिस्तान टीम के बाकी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना सके। अफगान टीम की पारी के 20 ओवर के बाद अब श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें