VIDEO: व्हीलचेयर छोड़ टूटे पैर पर खड़े हो गए Rahul Dravid, क्या आपने देखा वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी पर 'द वॉल' का सेलिब्रेशन

Updated: Tue, Apr 29 2025 14:09 IST
​​​​​​​Rahul Dravid Celebraion On Vaibhav Suryavanshi Century

Rahul Dravid Celebraion On Vaibhav Suryavanshi Century Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बीते सोमवार, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 38 बॉल पर 7 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। 

14 साल के लड़के का ऐसा अंदाज़ देखकर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट से जुड़े दिग्गज तक वैभव की खूब तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपना दुख, दर्द भुलाकर वैभव की सेंचुरी को इन्जॉय करते नज़र आए हैं। आप 'द वॉल' की खास सेलिब्रेशन का वीडियो नीचे देख सकते हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के डग आउट में बैठकर RR vs GT मैच में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग करता देख रहे होते हैं। इसी बीच जैसे ही वैभव अपनी सेंचुरी पूरी करते हैं, डगआउट में बैठे राहुल द्रविड़ की खुश की कोई सीमा नहीं रहती और वो अपनी व्हीयचेयर से खड़े होकर पूरे जोश से 14 साल के लड़के लिए तालियां बजानी शुरू कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राहुल द्रविड़ उठने की कोशिश करते हैं तो वो थोड़ा डगमगा भी जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अपने टूटे पैर पर खड़े होकर वैभव के लिए तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते।

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल के मौजूदा सीजन से ही व्हीलचेयर पर बैठे नज़र आए हैं। दरअसल, टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में अपने बेटों के साथ क्रिकेट खेलते समय उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी, जिस वज़ह से उन्हें गंभीर चोट आई और वो व्हीहचेयर का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए। सभी क्रिकेट फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

RR ने 8 विकेट से जीता मैच

बात करें अगर GT vs RR मैच की तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेज़बान टीम राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने कैप्टन शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70*) ने गज़ब की बैटिंग की जिसके दम पर RR ने महज़ 15.5 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य महज़ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस की टीम तीसरे और राजस्थान रॉयल्स की टीम आठवें पायदान पर पहुंच गई है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें