VIDEO: राशिद के पिटारे से निकला विराट-बाबर का स्पेशल शॉट, वीडियो देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी दे दिया राशिद को चैलेंज

Updated: Sun, Feb 27 2022 11:30 IST
Image Source: Google

Rashid Khan Cover Drive: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म दोनों ही अपने पंसदीदा शॉट कवर ड्राइव के लिए जाने जाते हैं। अक्सर ही इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के फैंस सोशल मीडिया पर इसी मुद्दे पर भिड़ते नज़र आते हैं, कि किस खिलाड़ी का शॉट बेस्ट हैं। लेकिन अब अफगानी खिलाड़ी राशिद खान के पिटारे में भी विराट-बाबर का ये स्पेशल शॉट शामिल हो चौका है, जिसका वीडियो देखकर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने उन्हें मस्ती भरे अंदाज में चैलेंज कर दिया है।

राशिद खान अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के लिए पूरी दुनियाभर में जाने जाते हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी की काबिलियत भी किसी से छिपी नहीं है। अफगानिस्तान के इस स्टार प्लेयर ने शनिवार (27 फरवरी) को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेले गए अपने कवर ड्राइव का वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम को टैग करते हुए इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस पर उनके विचार पूछें है। जिसके बाद अब पाकिस्तान के बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मज़े लिए हैं।

कामरान अकमल ने मस्ती करते हुए लिखा है कि 'ओह ब्रो ये एक शानदार कवर ड्राइव है और मैं आपको यहीं शॉट मिचेल स्टार्क, बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और शाहिन अफरीदी के खिलाफ मारते हुए देखना चाहता हूं...Lol' बता दें कि राशिद का ये शॉट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इस वीडियो को फैंस लगातार ही लाइक, कमेंट और शेयर भी कर रहे हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बात करें अगर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही सीरीज की। तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं अब सीरीज का तीसरा मैच सोमवार (28 फरवरी) को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद ये दोनों ही टीम दो मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें