VIDEO जब लाइव मैच में कोच रवि शास्त्री ने ली झपकी तो हरभजन ने ऐसे लिए मजे

Updated: Thu, Aug 02 2018 13:48 IST
Twitter

2 अगस्त। बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 9 विकेट इंग्लैंड के गिरा दिए। भारत के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा सफल अश्विन रहे जिन्होंने 4 विकेट अपने खाते में करने में सफल रहे।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके साथ - साथ मैच मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिला तो वहीं इशांत शर्मा और उमेश शर्मा ने एक - एक विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे।

इस मैच में कोहली ने जो रूट ने रन आउट कर मैच का पासा पलटा। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया लेकिन लंच के बाद जब मैच शुरू हुआ तो एक दिलचस्प नजारा फैन्स को देखने को मिला। आगे जाने और देखें वीडियो►

 

टेस्ट मैच के पहले दिन जब मैच लंच के बाद दुबारा शुरू हुआ तो टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री नींद की झपकी लेते हुए दिखाई दिए। इस नजारे को देखकर इंग्लिश कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान मजे लिए।

जब भज्जी ने शास्त्री को झपकी लेते हुए देखा तो पास में कान में माइक्रोफोन लगाए संजय बांगड़ मैच में कमेंट्री सुन रहे थे।

ऐसे में भज्जी ने कमेंट्री के दौरान ही संजय बांगड़ को कहा कि वो माइक रवि शास्त्री को दे। इसके बाद क्या था जैसे ही माइक रवि शास्त्री के कान में लगी वो झटसे उठ गए और उन्हें पता चल गया कि भज्जी उऩकी फिरकी ले रहे हैं।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रवि शास्त्री ने भी भज्जी के द्वारा किए गए इस मजाक को मजाक में लिया और कैमरे में देखकर थम्स-अप का इशारा कर फैन्स को हंसी के ठहाके लगाने का बड़ा अच्छा मौका दिया।

देखिए वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें