WTC 2023 Final: ओवल की पिच पर बल्लेबाजों को डराएंगे गेंदबाज़, अश्विन के 'पिच डॉक्टर' ने कर डाला खुलासा

Updated: Wed, Jun 07 2023 11:12 IST
Ravichandran Ashwin

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 7 जून (बुधवार) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इंग्लिश कंडीशन और पिच रिपोर्ट पर काफी निर्भर करने वाली है। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने ओवल के पिच क्यूरेटर से अहम जानकारी प्राप्त की है।

रविचंद्रन अश्विन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ओवल के एक पिच क्यूरेटर से ओवल की पिच पर जानकारी लेते नज़र आ रहे हैं। अश्विन ने पिच क्यूरेटर को 'पिच डॉक्टर' की उपाधि दी और उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस तरह की पिच रहने वाली है इस पर सवाल किया।

पिच क्यूरेटर ने अश्विन को साफ शब्दों में यह बताया है कि ओवल की पिच अच्छी होगी और यहां पर काफी बाउंस देखने को मिलने वाले है। इससे पहले अश्विन ने भी बातचीत करते हुए यह कहा था कि अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को चोट लगी थी। बता दें कि रोहित शर्मा भी प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हुए थे, हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है। लेकिन इन सब से यह साफ हो चुका है कि जहां एक तरफ ओवल में तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलने वाली है, वहीं बल्लेबाज़ों के लिए परेशानियां काफी बढ़ सकती है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इतना ही नहीं, अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है। अगर ओवल पर हरी पिच होती है तो ऐसे में शायद ही रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सके। हरी पिच का मतलब होगा कप्तान रोहित शर्मा एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ अपनी प्लेइंग इलेवन में रखना चाहेंगे। ऐसे में अश्विन से ऊपर शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना जा सकता है। शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी के अलावा अपनी बल्लेबाज़ी से भी योददान कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें