VIDEO: बेन स्टोक्स ने किया करिश्मा, जडेजा ने भी टेक दिए घुटने

Updated: Sun, Jan 28 2024 17:35 IST
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Run Out: हैदराबाद टेस्ट भारतीय टीम के हाथों से निकलता नजर आ रहा है। रविचंद्रन जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में ऐसी हरकत की जिससे अब मेजबान टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। दरअसल, जडेजा ने मैच के अहम मौके पर एक बेहद खराब रन के लिए कॉल किया जिसके बाद वो समय से नॉन स्ट्राइकर एंड पर नहीं पहुंच पाए और अपना बड़ा विकेट गंवा बैठे।

ये घटना भारतीय इनिंग के 39वें ओवर में घटी। आधी भारतीय टीम आउट होकर पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से अब सभी की निगाहें जडेजा पर टिकी थी क्योंकि ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ कठिन समय में एक अच्छी पारी खेलनी की काबिलियत रखता है। हालांकि यहां जडेजा ने टीम को धोखा दे दिया और जो रूट की एक गेंद को टहलाने के बाद उन्होंने रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी।

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में गर्म हुआ माहौल, ओली पोप से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह

जडेजा ने यहां गलती की थी और इसका इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने खूब फायदा उठाया। उन्होंने मिड ऑन पर बॉल को पकड़ा और तुरंत ही एक सटीक थ्रो विकेट पर फेंका। इस मौके पर जडेजा के पैर पर थोड़ा खिंचाव भी आया और वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर समय से नहीं पहुंच सके। इस तरह भारत को एक और झटका लगा और जडेजा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: फिर टूटा है गाबा का घमंड, 24 साल के लड़के ने किया है करिश्मा; देखें VIDEO

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी 7 विकेट खो चुकी है। स्कोर बोर्ड पर अब तक सिर्फ 120 रन टंगे हुए हैं। यानी यहां से अभी  भी मेजबानों को हैदराबाद टेस्ट जीतने के लिए 111 रन बनाने हैं। वहीं इंग्लिश टीम को अब सिर्फ 3 विकेट की जरूरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें