6, 4, 4, 6, 6: RCB के खूंखार फिनिशर ने ILT20 में मचाया धमाल, पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज़ को 5 बॉल में ठोके 26 रन

Romario Shepherd Video: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2025) में आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और इसी बीच बीते मंगलवार, 21 जनवरी को टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला एमआई एमिरेट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला एमआई एमिरेट्स की टीम ने नाइट राइडर्स को 28 रनों से धूल चटाते हुए जीता जिसके दौरान कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने बैट और बॉल दोनों से ही तूफान उठा दिया। गौरतलब है कि शेफर्ड आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नज़र आएंगे।
पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज़ को 5 बॉल पर जड़े 26 रन
रोमारियो शेफर्ड ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 13 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि इसी बीच उन्होंने एमआई एमिरेट्स की इनिंग के 20वें ओवर में अपना बिस्ट मोड ऑन किया और पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज़ अली खान जो कि अब यूएसए के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें 26 रन ठोक डाले। इस पूरी घटना का वीडियो ILT20 के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है जिसे आप नीचे भी देख सकते हैं।
इतना ही नहीं, शेफर्ड ने अपने बैट से तबाही मचाने के बाद नाइट राइडर्स को दो बड़े झटके देकर भी अपनी टीम के लिए योगदान किया। यहां उन्होंने 2 ओवर में 14 रन देकर विपक्षी टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर माइकल पेपेर और अलीशान शराफू का विकेट चटकाया। गौरतलब है कि पेपेर 4 बॉल पर सिर्फ 5 रन बना पाए, वहीं शराफू 3 बॉल पर केवल 4 रन ही जोड़ सके। इस तरह नाइट राइडर्स का बैटिंग ऑर्डर धवस्त होने की तरफ चला गया और वो 187 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 158 रन ही बना पाए। इस तरह एमआई एमिरेट्स की टीम ने ये मैच 28 रनों से जीता।
IPL 2025 में आरसीबी के लिए खेलेंगे रोमारियो, मिलेंगे पूरे इतने करोड़
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था जिसके दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमारियो के लिए 1.50 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। यही वजह है अब वो IPL 2025 में RCB के लिए धमाल मचाते दिखने वाले हैं। ये भी जान लीजिए कि अपने आईपीएल करियर में रोमारियो ने 10 मैचों में 23 की औसत और 182.54 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 4 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो RCB को अपना पहला टाइटल जितवाने में योगदान कर पाते हैं या नहीं।