'हम डिजर्व ही नहीं करते', टूट गया कप्तान फाफ का दिल; गुस्से में बताया अपनी टीम को कमजोर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाज़ी करके टीम को लगभग हर मुकाबले में मजबूत शुरुआत दिलवाई। हालांकि बीते सोमवार (21 मई) को आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी जिसके कारण कप्तान फाफ बेहद दुखी है। फाफ ने गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद बड़ा बयान दिया है। दरअसल, फाफ का मानना है कि उनकी टीम कमजूर थी जिस वजह से वह क्वालीफाई नहीं कर सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान फाफ ने बातचीत करते हुए RCB की टीम को कमजोर बताया। फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, इस आईपीएल सीजन हम सबसे अच्छी टीमों में से एक नहीं थे। हम खुशनसीब हैं कि हमने कुछ अच्छे प्रदर्शन किये, लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं हैं। इससे दर्द होता है, लेकिन हम चूक गए।'
बता दें कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस की बात कहीं ना कहीं सही नज़र आती है। दरअसल, आईपीएल 2023 में आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह KGF यानी कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस पर निर्भर नज़र आया। फाफ डु प्लेसिस ने जहां रनों का अंबार लगाकर टीम के लिए 14 मैचों में 730 रन जोड़े। वहीं विराट कोहली ने 639 और ग्लेन मैक्सवेल ने 400 रन बनाए। हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का और कोई भी खिलाड़ी 150 रनों तक का आंकड़ा नहीं छू सका।
Also Read: IPL T20 Points Table
बैंगलोर की गेंदबाज़ी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। मोहम्मद सिराज ने 14 मैचों में 19 विकेट झटके, वहीं बाकी गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए। टीम के अनुभवी गेंदबाज़ों में से एक हर्षल पटेल ने भी 14 मैचों में 9.65 की इकोनॉमी से सिर्फ 14 विकेट ही चटकाए। पिछले साल विकेट का अंबार लगाने वाले वानिन्दु हसरंगा ने इस सीजन 8 मैचों में सिर्फ 9 विकेट हासिल किये। वहीं कर्ण शर्मा भी 7 मैचों में 10 विकेट ही ले सके। यही वजह रही टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी।