दर्द में दिखीं ऋचा घोष, कैच पकड़ने के चक्कर में मुड़ गया था पैर; देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 01 2022 16:21 IST
Cricket Image for दर्द में दिखी रिचा घोष, कैच पकड़ने के चक्कर में मुड़ गया था पैर; देखें VIDEO (Richa Ghosh)

महिला एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष दर्द में नज़र आईं। दरअसल, श्रीलंका की बैटिंग के दौरान ऋचा घोष ने एक कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई थी, लेकिन इसी बीच अपनी साथी खिलाड़ी रेणुका सिंह को भी दौड़ता देखकर वह अचानक से रुक गई। यहां उनका पैर बुरी तरह मुड़ गया और उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

यह घटना श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में घटी। दीप्ति शर्मा की तीसरी गेंद पर लंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू बड़ा शॉट खेलना चाहती थी, लेकिन वह बॉल को बैट के साथ ठीक तरह से कनेक्ट नहीं सकी। यह गेंद उनके बैट के बाहरी किनारे से लगकर हवा में काफी ऊंची गई। गेंद को हवा में देखकर विकेटकीपर ऋचा घोष और रेणुका सिंह दोनों ने दौड़ लगा दी। रेणुका बॉल के करीब थी, ऐसे में ऋचा ने रुकने का फैसला किया, लेकिन इसी दौरान उनका पैर मुड़ गया और वह दर्द से कराहती कैमरे में कैद हुई।

इस घटना के बाद अच्छी बात यह रही है कि ऋचा घोष को गंभीर चोट नहीं लगी थी। वह पैर मुड़ जाने के बाद मैदान के बाहर जरूरी गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग की ड्यूटी निभाती नज़र आई। ऋचा घोष की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स (76) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 150 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 16 ओवर में 102 रन बना लिए हैं। लंकाई टीम को मुकाबले जीतने के लिए 24 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें