केविन पीटरसन कर रहे थे Joe Root की तारीफ, रिकी पोंटिंग ने ये कहकर कर डाला ट्रोल; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jun 20 2023 15:27 IST
Image Source: Google

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ की। जो रूट ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में नाबाद 118 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रन बनाकर आउट हुए। यही वजह है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इस इंग्लिश बल्लेबाज़ से काफी प्रभावित और खुश हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केविन पीटरसन जो रूट की खूब तारीफ करते देखे जा सकते हैं, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग अपनी महज एक लाइन के साथ केविन पीटरसन को ट्रोल करते हैं।

दरअसल, यह वीडियो एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन का है। लंच ब्रेक के दौरान रिकी पोंटिंग और केविन पीटरसन मुकाबले को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच केविन पीटरसन ने जो रूट पर अपनी राय रखते हुए उनकी तारीफें करना शुरू कर दी। केविन पीटरसन ने कहा, 'जो रूट मैच में हावी नज़र आए हैं। वह गेम चलाते हैं और वह एक क्वालिटी बल्लेबाज़ हैं। रूट को बल्लेबाजी करता देख ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी अपना सिर खुजला रहे थे। वह यह सोच रहे थे कि अब उन्हें क्या करना चाहिए।'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग केविन पीटरसन का यह बयान ध्यान से सुन रहे थे और जैसे ही उन्होंने अपनी बात पूरी की तभी रिकी पोंटिंग ने महज एक लाइन कहकर इंग्लिश पूर्व क्रिकेटर को ट्रोल कर दिया है। रिंकी पोंटिंग ने कहा, 'हां, लेकिन अब रूट आउट हो चुके हैं और उन्होंने कुछ 40 रन बनाए हैं।' इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस ने भी रिकी पोंटिंग के साथ केविन पीटरसन से मजे लेने शुरू कर दिये हैं।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर एजबेस्टन टेस्ट की तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 281 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन जोड़े। ऐसे में अब मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को यह मैच अपने नाम करने के लिए 174 रन और बनाने होंगे। वहीं इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 7 विकेट की आवश्यकता है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कौन सी टीम यह मुकाबला जीतकर अपने नाम करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें