VIDEO: 'बाउंसर मारेंगे इसको', देखिए Rishabh Pant ने कैसे आकाश दीप के लिए रचा था चक्रव्यूह

Updated: Mon, Sep 09 2024 12:08 IST
Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने India B के लिए दूसरी इनिंग में 47 बॉल पर 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 61 रन ठोके और पूरे मुकाबले के दौरान वो विकेट के पीछे भी काफी चुस्त दिखे। उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को फंसाने के लिए काफी अच्छे प्लान बनाए जिसमें से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये वीडियो India A और India B के बीच हुए मुकाबले की आखिरी बॉल का है। ऋषभ पंत की टीम को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट हासिल करना था, लेकिन दूसरी तरफ आकाश दीप मैदान पर किसी दीवार की तरफ खड़े हो गए थे। वो 43 रन ठोक चुके थे और आसानी से अपना विकेट नहीं देना चाहते थे। ऐसे में पंत ने गेंदबाज़ नवदीप सैनी को एक गज़ब प्लान सुझाया।

उन्होंने चिल्लाते हुए सैनी को कहा कि आकाश दीप को एक जोरदार बाउंसर मारी जाए और अगली बॉल पर हुआ भी ऐसा ही। भले ही आकाश दीप ये जानते थे कि बॉलर एक बाउंसर फेंकने वाला है, लेकिन इसके बावजूद वो इसे झेल नहीं सके। आकाश दीप ने हेलमेट के सामने गेंद को खेला और इसी बीच वो कुछ देर के लिए ब्लेंक हो गए।

वो ये बॉल खेलने के बाद अपनी क्रीज से आगे निकल गए जिसका शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे मुशीर ने फायदा उठाया। उन्होंने तुरंत गेंद को लपका और सीधा स्टंप पर बॉल दे मारा। इसी के साथ India B को जीत का विकेट मिल गया और ये मैच उन्होंने 76 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

बात करें अगर ऋषभ पंत को तो वो भले ही India B की कप्तानी नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दिया। पंत लगातार ही विकेट के पीछे से फील्डिंग सेट करते नज़र आए और उन्होंने अपने बॉलर्स की भी खूब मदद की। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी महत्वपूर्ण फैसले लेने में काफी मदद की। यही वजह है ऋषभ पंत की खूब तारीफ हो रही है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत को अपनी मेहनत का शानदार फल भी मिला है। वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में चुने गए हैं। यानी साल 2022 के बाद अब पंत की एक बार फिर रेड बॉल इंटरनेशनल में वापसी होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें