Rishabh Pant की बॉलिंग देखी क्या? स्पिन और पेस दोनों बॉलिंग कर रहा है विकेटकीपर बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 12 2024 16:25 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Bowling Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 20 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी होने वाली है। वो बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में चुने गए हैं। इसी बीच ऋषभ का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि फैंस का दिन बना देगा।

दरअसल, ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ अब बॉलिंग करता दिखा है। सोशल मीडिया पर पंत की बॉलिंग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सरफराज खान को नेट्स में स्पिन बॉलिंग करते नज़र आए। इतना ही नहीं, पंत ने यहां भी विविधता दिखाई और एक वीडियो में तो वो पेस बॉलिंग करते कैमरे में कैद हुए।

आपको बता दें कि बीते कुछ समय में ये पहली घटना नहीं है जब पंत पर बॉलिंग का भूत चढ़ा दिखा हो। इससे पहले भी पंत दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान ऐसा करते नज़र आए थे। सिर्फ पंत ही नहीं, बीते समय में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, और रिंकू सिंह जैसे कई खिलाड़ियों ने मैदान पर बॉलिंग की है।

बात करें अगर ऋषभ पंत की तो ये 26 वर्षीय विकेटकीपर बैटर भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 मैच खेल चुका है। साल 2022 के अंत में पंत का भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था जिससे उभरने के बाद अब पंत बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2022 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें