VIDEO: ऋषभ पंत ने डाइव मारकर पकड़ा कैच, ट्रोलर्स को दिया फिटनेस का सबूत

Updated: Wed, Nov 23 2022 18:24 IST
Cricket Image for VIDEO: ऋषभ पंत ने डाइव मारकर पकड़ा कैच, ट्रोलर्स को दिया फिटनेस का सबूत (Rishabh Pant Catch)

Rishabh Pant Catch: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को बीते समय में अपनी फिटनेस के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन इंडिया न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान पंत ने विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जिमी नीशम का एक ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देखकर उनके ट्रोलर्स के मुंह पर ताले जरूर लग गए होंगे।

दरअसल, यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। आक्रमक बल्लेबाज़ जिमी नीशम मैदान पर थे और मोहम्मद सिराज गेंदबाज़ी कर रहे थे। सिराज के ओवर की पहली गेंद पर नीशम ने तेजी से बल्ला घुमाया। यह गेंद बल्ले के साथ ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हुई जिसके बाद बॉल हवा में ऊंची गई। इंडियन टीम के पास एक मौका था, ऐसे में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी उठाई।

ऋषभ ने गेंद को हवा में देखकर तेजी से दौड़ लगाई और फिर साथी खिलाड़ी को कॉल करते हुए कैच लपकने की इच्छा जाहिर की। ऋषभ गेंद से काफी दूर थे, लेकिन उन्होंने हौसला दिखाया और अंत में डाइव करते हुए एक हैरतअंगेज कैच पूरा किया। यह कैच देखकर इंडियन टीम के बाकी खिलाड़ी काफी खुश हुए और पंत का शाबाशी देते नज़र आए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बल्ले से किया निराश: जहां पंत ने मैच में एक शानदार कैच लपका, वहीं दूसरी तरफ वह बैट के साथ ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। सीरीज के आखिरी मैच में पंत ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए जिसके दौरान उनके बैट से 2 चौके निकले, लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर फैंस को निराश करते हुए आउट हो गए। बता दें कि सीरीज के दूसरे मैच में पंत ने 13 गेंदों पर 06 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें