दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप हुए Rishabh Pant, शुभमन गिल ने पकड़ा है बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 05 2024 14:54 IST
Duleep Trophy 2024

भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला इंडिया ए (India A) और इंडिया बी (India B) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी हिस्सा लिया है, लेकिन वो यहां पहले मैच की पहली इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए और 10 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे।

फ्लॉप हुए पंत, गिल ने पकड़ा सुपरमैन कैच

दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत इंडिया बी का हिस्सा हैं और वो पहले मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे थे। जब वो मैदान पर आए थे तब टीम अपने तीन विकेट 67 रन के स्कोर पर खो चुकी थी ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि यहां से ऋषभ पारी को संभालेंगे और एक लंबी इनिंग खेलेंगे, लेकिन ऋषभ पंत ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रहे।

उन्होंने India B की इनिंग के 36वें ओवर में अपना धैर्य खो दिया और वो आकाशदीप को एक बड़ा शॉट मारने का मन बना चुके थे। उन्होंने यहां गलती की और शॉट खेलते हुए बॉल को मिस टाइम कर दिया। आकाशदीप की ये गेंद पंत के बैट से टकराने के बाद काफी ऊंची हवा में गई जिसके बाद मिड ऑफ पर शुभमन गिल ने भागते हुए डाइव करके एक बेहद ही शानदार कैच लपक लिया। ये एक कमाल का कैच था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि आगामी समय में टीम इंडिया को कई सारे टेस्ट मैच खेलने हैं जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होंगे। यही वजह है भारतीय खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलने को कहा गया है। इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और कुलदीप यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। ऋषभ पंत के लिए यहां स्कोर करके टेस्ट टीम में वापसी का हिस्सा मौका है, लेकिन वो अपना पहला चांस खो चुके हैं। गौरतलब है कि उन्होंने भारत के लिए साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें