VIDEO: Rishabh Pant ने गुस्से में Kuldeep Yadav को लगाई फटकार, बोले- 'मज़ाक बना रखा है टेस्ट क्रिकेट को...'
Rishabh Pant Angry On Kuldeep Yadav Viral Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन रविवार, 23 नवंबर को टीम इंडिया के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने ही गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर गुस्सा करते नज़र आए।
स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें ऋषभ पंत विकेट के पीछे से कुलदीप यादव को देरी से गेंदबाज़ी करने के लिए फटकार लगाते हैं। यहां वो अपने साथी खिलाड़ी पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि 30 सेकेंड का टाइमर है, जल्दी से बॉल डालो। टेस्ट क्रिकेट को मज़ाक बना रखा है।
वो बोले हैं, "यार 30 सेकेंड का टाइमर है। घर पर खेल रहे हो क्या? एक बॉल डाल जल्दी। यार कुलदीप दोनों बार वॉर्निंग ले ली। पूरा एक ओवर थोड़ी ना चाहिए। मजाक बना रखा है यार टेस्ट क्रिकेट को।" इसके बाद वो बोलते हैं, "फील्ड मेरे को करने दे। तू टप्पे पर डालने को देख। बाकी हो जाएगा काम। भाई कल पूरे दिन मेहनत की है यार छोड़ेंगे नहीं। काम करते रहो।"
गौरतलब है कि यहां ऋषभ पंत गेंदबाज़ कुलदीप यादव पर इसलिए गुस्सा कर रहे थे क्योंकि नए नियमों के अनुसार फील्डिंग टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर अगले दो मिनट में शुरू करना होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर कप्तान को वॉर्निंग दी जाती है और बार-बार ऐसा होने पर पेनाल्टी भी लगती है। जान लें कि भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में दो बार अंपायर से देरी से ओवर शुरू करने के लिए वॉर्निंग मिल गई थी, जिस वज़ह से ही ऋषभ अपने साथी गेंदबाज़ पर गुस्सा हुए और उन्हें जल्दी से बॉल डालने को कहा।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद खबर लिखे जाने तक उन्होंने 145 ओवर में 9 विकेट खोकर 468 रन बना लिए हैं। मैदान पर मार्को यानसेन (82) और केशव महाराज (2) की जोड़ी मौजूद है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।