Rishabh Pant ने खोया आपा, आउट होने के बाद दीवार पर दे मारा बल्ला; देखें VIDEO

Updated: Fri, Mar 29 2024 12:50 IST
Rishabh Pant Angry

Rishabh Pant Angry Video: IPL 2024 का 9वां मुकाबला बीते गुरुवार, 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया था जिसमें RR ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 26 गेंदों पर सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद पंत ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

आग बबूला हुए ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत को आउट किया। पंत अच्छी इनिंग खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच भी खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यही वजह है जब पंत वापस पवेलियन लौट रहे थे तब उनका रौद्र रूप देखने को मिला।

इस विकेटकीपर बैटर ने वापस ड्रेसिंग रूम जाते समय अपना बल्ला जोर से दीवार पर दे मारा। पंत खुद के प्रदर्शन से दुखी और गुस्सा थे। यही वजह है ये घटना घटी और कैमरे में कैद हुई। आपको बता दें कि पंत के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने कैपिटल्स के लिए 23 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। यही वजह है राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच 12 रनों से जीत लिया।

ये भी पढ़ें: 'राजस्थानी नहीं, भाई मैं पहले उत्तराखंडी हूं', RR के फील्डिंग कोच Dishant Yagnik को ऋषभ पंत ने दिया जवाब

Also Read: Live Score

आपको ये भी बता दें कि आगामी जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। आईसीसी का ये मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। बीसीसीआई ये साफ कर चुकी है कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं। लेकिन इसके लिए पंत को आईपीएल में अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करना होगा। ऐसे में ऋषभ पंत के लिए ये जरूरी है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनिंग इनिंग खेलें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें