Asia Cup से पहले इंडियन टीम को मिला सरप्राइज, भारतीय ट्रेनिंग कैंप में नज़र आया ये खास खिलाड़ी; देखें VIDEO

Updated: Tue, Aug 29 2023 11:08 IST
Image Source: Google

30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले इंडियन टीम को एक बड़ा सरप्राइज मिला है। दरअसल, भारतीय टीम बेंगलुरु के अलूर में प्रैक्टिस कर रही है और यहां टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी टीम को सरप्राइज दिया। जी हां, लंबे समय से ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर हैं पिछले साल के दिसंबर महीने में उनका भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह अब तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि पंत की रिकवरी तेजी से हो रही है और वह फिटनेस पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पंत, इस समय बेंगलुरु स्थित NCA में हैं और जब इंडियन टीम भी यहां अपनी प्रैक्टिस करने पहुंची, तब ऋषभ से रहा नहीं गया और वह अपने साथियों को सरप्राइज देने के लिए प्रैक्टिस कैंप में पहुंच गए। बीसीसाआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पंत का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात करते नजर आए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

बता दें कि हाल ही में पंत ने खुद से भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह जिम में साइकलिंग करते नजर आए थे। पंत का यह वीडियो देखकर फैंस और साथी खिलाड़ी काफी खुश हुए क्योंकि यह वीडियो देखकर साफ झलक रहा है कि पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। डेविड वार्नर और श्रीसंत ने पंत के वीडियो पर कमेंट करके उनके जल्द स्वस्थ और मैदान पर लौटने की बात कही थी।

Also Read: Cricket History

गौरतलब है कि इंडियन टीम को इस साल एशिया कप के बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप भी खेलना है जो कि 5 अक्टूबर से शुरू होगा। ऐसे में पंत के फिटनेस अपडेट पर सभी की निगाहें हैं, लेकिन जहां एक तरफ यह विस्फोटक बल्लेबाज अपने लेवल पर तेजी से रिकवर कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनका वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो पाना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में फैंस को पंत को मैदान पर फिर चौके छक्के लगाता देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें