पंत को आउट करने के लिए रबाड़ा ने की थी शर्मनाक हरकत, देखें VIDEO
भारत ने पहले टी20 मुकाबले में मेहमानों के सामने जीत दर्ज करने के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं, लेकिन भारतीय पारी के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी थी जब पंत बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले थे। इस घटना के बीच साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ कगिसो रबाड़ा ने पंत को धक्का तक दे दिया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। कप्तानी करते हुए पंत ने 181.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। लेकिन जब वह मैदान पर उतरे तब वह बिना गेंद खेले ही आउट हो सकते थे।
ये घटना भारतीय पारी के 14वें ओवर की है। कगिसो रबाड़ा अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद को श्रेयस ने हल्का से टहलाया था जिसके बाद पंत ने एक रन लेने के लिए विकेट के बीच दौड़ लगा दी। इस बीच रबाड़ा ने बॉल को पकड़ने की कोशिश में ऋषभ पंत को धक्का दिया, जिसके बाद पंत अपना बैलेंस खो बैठे। साउथ अफ्रीकी फील्डर्स ने मौके का फायदा उठाकर बल्लेबाज़ को रन आउट करना चाहा, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे और खराब थ्रो के कारण मौका गंवा बैठे।
बता दें कि ये साफ नहीं हो पाया कि कगिसो रबाड़ा ने जानबूझकर पंत को धक्का दिया और उनसे गलती से ऐसा हुआ। हालांकि कमेंटेटर्स ने बातचीत करते हुए यह कहा कि शायद रबाड़ा ने पंत को धक्का दिया था। गौरतलब है कि इस घटना के बाद रबाड़ा ने पंत से माफी भी मांग थी। लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि फील्डर्स ने मौके का फायदा उठाना चाहा था।