गुस्से से लाल हो गए रोहित शर्मा, अर्शदीप ने टकपाया था लड्डू कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Sep 04 2022 23:37 IST
Rohit Sharma Angry

भारत पाकिस्तान मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा गुस्से से लाल नज़र आए। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने मुकाबले के अहम मौके पर एक आसान सा लड्डू कैच टपकाया था जिसके बाद भारत के हाथों से मैच पूरी तरफ निकल गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा अर्शदीप की खराब फील्डिंग के कारण हैरान और आग बबूला होता देखा जा सकते हैं।

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत दर्ज करने के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान 71 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन रिज़वान के आउट होने के बाद भारत मैच में पकड़ बनाता नज़र आ रहा था। विकेटकीपर बैटर के आउट होने के बाद 18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ आसिफ अली को अपनी फिरकी में फंसाया, लेकिन इसी दौरान अर्शदीप बड़ी मिस्टेक कर बैठे।

जी हां, रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ ने बड़ा शॉट खेला जो कि मिस टाइम होकर हवा में ऊंचा गया। अर्शदीप गेंद के नीचे थे और एक आसान कैच उनके हाथों में आता नज़र आ रहा था, लेकिन जैसे ही गेंद उनके हाथों से टकराई अर्शदीप ने अपनी आंखें बंद कर दी और यह लड्डू कैच हाथों से फिसल गया। यही से भारत के लिए मुकाबला जीतना बेहद ही मुश्किल हो गया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप ही करने आए थे जिसमें उन्हें 7 रन बचाने थे। अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाज़ी भी की, लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पाकिस्तान ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। अर्शदीप ने जो कैच ड्रॉप किया वह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें