Skirt पहनी और चीयरलीडर की तरह किया डांस, VIRAL हुआ हिटमैन रोहित शर्मा का मज़ेदार VIDEO

Updated: Mon, Apr 08 2024 12:38 IST
Rohit Sharma Dance Video

Rohit Sharma Dance: इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल (IPL 2024) में चौके छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक मज़ेदार वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल, हिटमैन हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आए जहां उन्होंने चीयरलीडर की ड्रेस पहनकर मज़ेदार डांस किया। अब इस घटना का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और कपिल शर्मा चीयरलीडर्स के बीच स्कर्ट पहने डांस करते देखे जा सकते हैं। खास बात ये है कि जब रोहित ने ये डांस किया तब उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी दर्शकों के बीच मौजूद थी। ऐसे में उन्होंने भी हिटमैन के फनी डांस को खूब इन्जॉय किया और हंसती मुस्कुराती कैमरे में कैद हुई। यही वजह है ये वीडियो अब जंगल में लगी आग की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल चुका है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, सेंचुरी ठोकने के बाद भी हार गई RCB

बात करें अगर आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो हिटमैन का वर्ल्ड कप फॉर्म अभी भी जारी है। रोहित आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैचों में 171 की स्ट्राइक रेट से 115 रन ठोक चुके हैं। बीते रविवार वानखेडे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फैंस को रोहित शर्मा शो भी देखने को मिला।

Also Read: Live Score

इस मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तूफानी शुरुआत दिलवाई और महज़ 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 बड़े छक्के लगाकर 49 रन ठोक डाले। हिटमैन अच्छी फॉर्म में हैं और आगामी समय में वो इंडियन टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में लीड करेंगे। आईसीसी का ये मेगा इवेंट जून के महीने में होने वाला है, ऐसे में सभी भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि हिटमैन की फॉर्म बरकरार रहे और भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप जरूर जीते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें