दर्द से तड़प गए रोहित शर्मा, Rishabh Pant की गलती से बुरी तरह होने वाले थे INJURED; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 06 2024 17:07 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 6 दिसंबर यानी मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही होता नज़र नहीं आया। एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 180 रन ही बना पाई और इसके बाद जब वो फील्डिंग करने मैदान पर आए तब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्लिप पर फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे।

दरअसल, ये घटना तब घटी जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ नाथन मैकस्वीनी का कैच टपका दिया था। यहां टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच उनकी तीसरी बॉल मैकस्वीनी के बैट का ऐज लेकर फर्स्ट स्लिप की तरह गई। इस दौरान ऋषभ पंत ने ड्राइव करके गेंद लपकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके।

एक तरफ जहां मैकस्वीनी का कैच छूट गया था वहीं दूसरी तरफ पंत के हाथ से छटकने के बाद ये बॉल रोहित शर्मा के हाथ से जा टकराई। ऐसा होने के तुंरत बाद रोहित मैदान पर ही तड़प उठे। वो काफी दर्द में अपने हाथ को दबाते नज़र आए, यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राहत की बात ये है कि रोहित शर्मा को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वो अभी भी टीम इंडिया को मैदान पर लीड कर रहे हैं। हालांकि बात करें अगर मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के 180 रनों के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिये हैं। वो भारतीय टीम के स्कोर से सिर्फ 94 रन पीछे हैं।

ऐसी है दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें